Seema Haider और Sachin के सामने आई मुसिबतें, कमाई बंद... राशन भी खत्म, लगा ये नोटिस

seema haider sachin
प्रतिरूप फोटो
Twitter Viral Pic
रितिका कमठान । Jul 30 2023 7:10PM

एक तरफ अवैध रूप से भारत आई जांच एजेंसियों के निशाने पर सीमा लगातार बनी हुई है। सीमा और सचिन से लगातार पूछताछ भी की जा रही है। वहीं अब सचिन के परिवार ने अपने घर पर खुद ही एक पोस्टर चिपका दिया है, जिसपर लिखा है, मीडिया प्लीज रिस्पेक्ट माई प्राइवेसी। पोस्टर के नीचे लिखा है- मीणा परिवार।

पाकिस्तान से भाग कर भारत अपने प्रेमी से शादी करने आई सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में लगातार बने हुए है। दोनों ही ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के दूसरे घर में रह रहे है। सचिन के घर में अब ना ही राशन बचा है और ना ही पैसा कमाने का परिवार के पास कोई जरिया है।

एक तरफ अवैध रूप से भारत आई जांच एजेंसियों के निशाने पर सीमा लगातार बनी हुई है। सीमा और सचिन से लगातार पूछताछ भी की जा रही है। वहीं अब सचिन के परिवार ने अपने घर पर खुद ही एक पोस्टर चिपका दिया है, जिसपर लिखा है, मीडिया प्लीज रिस्पेक्ट माई प्राइवेसी। पोस्टर के नीचे लिखा है- मीणा परिवार।

दरअसल सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस कारण परिवार की आमदनी पर सीधा असर हुआ है। परिवार को खाने-पीने की कई दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। परिवार का कहना है कि सचिन के पास कोई काम भी नहीं बचा है। अब काम के लिए वो और उनका बेटा रबूपुरा पुलिस को सूचित करने के बाद ही जा सकते है। बता दें कि सचिन और सीमा वर्तमान में रबूपुरा में रह रहे हैं जहां पूरा गांव उनका समर्थन कर रहा है।

गौरतलब है कि ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए ही सीमा हैदर को सचिन से प्यार हुआ था जिसके बाद वो अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई थी। इसके बाद दोनों ग्रेटर नोएडा (यूपी का गौतमबुद्धनगर जिला) के रबूपुरा में रहने लगे थे। पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तो दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। हालांकि बाद में दोनों को जमानत पर अदालत ने रिहा किया था।

वहीं इस मामले में किसान नेता मास्टर स्वराज ने भी सीमा और सचिन से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद किसान नेता ने कहा कि मैं सचीन और सीमा से मिलने गया था। वो नई जगह गए है। वो लोग अपने ही घर में फंस गए है, जिससे उन्हें कई समस्याएं हो रही है। उन्हें रोजमर्रा की जरूरत की चीजें खरीदने में मुश्किले आ रही है। वो लगातार पुलिस की भी रडार पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़