तृणमूल ने शारदा घोटाले के आरोपी पर दिखाई ममता, भाटपारा सीट से दिया टिकट

trinamool-shows-softness-on-sharda-scam-accused-ticket-from-bhatpara-seat

राज्य में चार विधानसभा सीटों पर 19 मई को उपचुनाव होना है। इसी दिन लोकसभा चुनाव के लिये आखिरी चरण का मतदान भी होना है। इन सीटों के विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी चलते यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है।

सूरी। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को शारदा घोटाला मामले के आरोपी पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मदन मित्रा को बड़ी राहत देते हुए उन्हें भाटपारा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। इसके अलावा ममता ने आगामी उपचुनावों में अमल किशकु को हबीबपुर और अब्दुल करीम चौधरी को इस्लामपुर तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किया। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने केंद्रीय बल पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- भाजपा के लिए कर रहे हैं काम

राज्य में चार विधानसभा सीटों पर 19 मई को उपचुनाव होना है। इसी दिन लोकसभा चुनाव के लिये आखिरी चरण का मतदान भी होना है। इन सीटों के विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसकी चलते यहां उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़