आज हमारा संकल्प ‘प्लास्टिक छोड़ो- नो प्लास्टिक एट होम’: मुख्यमंत्री
दास ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाने के लिए हमें इसे अपने व्यवहारिक जीवन में उतारना होगा। ताकि हमारे प्रयास सफल हो सके। दास ने सरना टोली हातमा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में यह बात कही।
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर हमें ‘प्लास्टिक छोड़ो’ का संकल्प लेना है। मुख्यमंत्री दास ने कहा, ‘‘आप सभी के कारण ही हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार कर पा रहे हैं। गांधी अपने काम के लिए पूरे देश में पूजे जाते है। बापू की 150वीं जयंती पर हम संकल्प लें कि प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। यह काम केवल सरकारी स्तर पर संभव नहीं है, इसमें हम सभी की भागीदारी जरूरी है।’’
जनभागीदारी ही सुधार का आधार है । गांधी जी की 150 वीं जयंती पर झारखण्ड को ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ से मुक्त कराने का प्रण लें ।
— Raghubar Das (@dasraghubar) October 2, 2019
माताओं, बहनों और सखी मंडल की दीदीयों से मेरी अपील है कि आप खुद भी प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें और अपने गांव, गली और मोहल्ले में लोगों को भी जागरूक करें pic.twitter.com/LZJqBBv5ZK
दास ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त झारखंड बनाने के लिए हमें इसे अपने व्यवहारिक जीवन में उतारना होगा। ताकि हमारे प्रयास सफल हो सके। दास ने सरना टोली हातमा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में यह बात कही। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों को स्वच्छता ही सेवा का शपथ दिलाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि एक बार उपयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक हम घर में नहीं लाएंगे और न ही लाने देंगे बल्कि आसपास के लोगों को भी ऐसा करने का सुझाव देंगे। आज हमारा ’संकल्प “प्लास्टिक छोड़ो -- नो प्लास्टिक एट होम”।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि जब स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई थी तब झारखंड के सिर्फ 18 प्रतिशत घरों में शौचालय की व्यवस्था थी। लेकिन आज हमारी सरकार की वजह से झारखंड शत प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त राज्य है।
अन्य न्यूज़