TMC ने ममता बनर्जी सरकार के 10 वर्ष के शासन पर जारी किया रिपोर्ट कार्ड
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 10 2020 4:53PM
राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ‘टीएमसी रिपोर्ट कार्ड-विकास के दस वर्ष’ जारी होने के मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार द्वारा पिछले दशक में शुरू की गई योजनाओं से बड़ी संख्या में लोगों का फायदा हुआ है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सरकार की कल्याणकारी नीतियों और पिछले 10 वर्ष की विकासात्मक परियोजनाओं का बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया। राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ‘टीएमसी रिपोर्ट कार्ड-विकास के दस वर्ष’ जारी होने के मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार द्वारा पिछले दशक में शुरू की गई योजनाओं से बड़ी संख्या में लोगों का फायदा हुआ है।
चटर्जी ने कहा कि पार्टी नेता राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में इस रिपोर्ट कार्ड को ले कर लोगों के बीच जाएंगे। टीएमसी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ,सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय मौजूद थे। चटर्जी ने कहा कि तृणमूल ने 2011 में सत्ता में आने के बाद शिक्षा के क्षेत्र के लिए आवंटित धनराशि को 13,872 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 37,069 करोड़ रुपए किया। इस दौरान अन्य नेताओं ने भी सरकार की योजनाओं और उससे हुए फायदों के बारे में जानकारी दी।West Bengal: CM Mamata Banerjee distributes medical smart cards under 'Swasth Sathi' scheme in Bhowanipore
— ANI (@ANI) December 10, 2020
"Under this scheme, a female member of the family will receive the card which will have a limit of up to Rs 5 lakhs to avail medical facilities in govt hospitals,"she says. pic.twitter.com/LHka31fXUx
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़