EVM को ना, बैलेट पेपर को हां के एजेंडे के साथ TMC सांसदों ने किया प्रदर्शन

tmc-mp-protest-with-the-agenda-of-yes-to-paper-ballot-no-to-evm
[email protected] । Jun 24 2019 2:22PM

तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व में भी ईवीएम के जरिये चुनाव कराये जाने का विरोध कर चुकी हैं और उन्होंने विपक्षी दलों से अनुरोध किया था कि वे चुनावी मतपत्रों से फिर से चुनाव करवाने की मांग पर एकजुट हों।

नयी दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद भवन परिसर के भीतर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समझ धरना देकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग (ईवीएम) मशीन के स्थान पर मतपत्रों के जरिये मतदान कराने की मांग की। हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगा चुकी तृणमूल ने सोमवार को कहा कि उनके प्रदर्शन का एजेंडा था...‘‘ईवीएम को ना, कागजी मतपत्र को हां।’’

इसे भी पढ़ें: TMC के सांसदों ने EVM के खिलाफ संसद परिसर में दिया धरना

तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूर्व में भी ईवीएम के जरिये चुनाव कराये जाने का विरोध कर चुकी हैं और उन्होंने विपक्षी दलों से अनुरोध किया था कि वे चुनावी मतपत्रों से फिर से चुनाव करवाने की मांग पर एकजुट हों। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा था कि हाल के चुनाव में ईवीएम के प्रयोग के ब्यौरे जानने के लिए तथ्यान्वेषी समिति गठित की जानी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़