TMC सांसद पर देवी सीता को लेकर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप, भाजपा का पलटवार
कल्याण बनर्जी के वायरल वीडियो पर अब भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि कल्याण बनर्जी का बयान गलत है। टीएमसी बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति पसंद करती है इसीलिए वह हमारी परंपरा, रामायण और महाभारत का अपमान कर रहे हैं जिसे हम बचपन से पढ़ते रहे है।
चुनावी साल में पश्चिम बंगाल में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे है। इन सबके बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बनर्जी देवी सीता को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कल्याण बनर्जी यह कहते हुए पाए गए हैं कि सीता ने भगवान राम से कहा था कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण द्वारा किया गया था ना कि उसके चलो द्वारा, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता। अब कल्याण बनर्जी के खिलाफ हावड़ा में एफआईआर दर्ज कराया गया है।
कल्याण बनर्जी के वायरल वीडियो पर अब भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि कल्याण बनर्जी का बयान गलत है। टीएमसी बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति पसंद करती है इसीलिए वह हमारी परंपरा, रामायण और महाभारत का अपमान कर रहे हैं जिसे हम बचपन से पढ़ते रहे है। लोगों से उन्हें 2021 में जवाब मिलेगा। लॉकेट चैटर्जी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में महिला सीएम होने के बावजूद यहां रेप सबसे ज्यादा होते हैं। उन्हें पहले अपना राज्य देखना चाहिए फिर यूपी, राजस्थान या बिहार देखना चाहिए।Despite there being a woman CM, the highest number of rapes occur in West Bengal. He should first look at his own state and then see UP, Rajasthan or Bihar: Locket Chatterjee, BJP MP on TMC MP Kalyan Banerjee's statement on goddess Sita https://t.co/KmD4LzIj7f
— ANI (@ANI) January 10, 2021
अन्य न्यूज़