ममता दीदी की पार्टी पर बरसे केजरीवाल, बोले- एक प्रतिशत भी नहीं है वोट शेयर

Arvind Kejriwal

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस, भाजपा और एमजीपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम पहली भ्रष्टाचार मुक्त गोवा सरकार का गठन करेंगे। पिछले 60 साल में 27 साल कांग्रेस का राज था और कांग्रेस ने गोवा को लूटने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा।

पणजी। गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पणजी में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से टीएमसी सरकार के पास एक प्रतिशत वोट शेयर भी नहीं है। वो पार्टी 3 महीने पहले गोवा में आई है और ऐसे लोकतंत्र नहीं चलता है। लोकतंत्र के लिए आपको जनता के बीच काम करना पड़ता है। आपकी नजरों में टीएमसी ऊपर होगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो रेस में कही खड़े भी हैं। 

इसे भी पढ़ें: 3 बच्चों की मौत पर घिरी केजरीवाल सरकार, आदेश गुप्ता ने मांगा स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा, कही यह अहम बात

इसी बीच केजरीवाल ने कांग्रेस, भाजपा और एमजीपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम पहली भ्रष्टाचार मुक्त गोवा सरकार का गठन करेंगे। पिछले 60 साल में 27 साल कांग्रेस का राज था और कांग्रेस ने गोवा को लूटने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि पिछले 27 साल कांग्रेस, 15 साल भाजपा और 15 साल एमजीपी ने गोवा को लूटा। अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम आपको ईमानदार सरकार देंगे। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने मुफ्त राशन का वितरण अगले साल मई तक बढ़ाने का फैसला किया: केजरीवाल 

केजरीवाल ने सुनाया मंत्री को हटाने का किस्सा 

इस दौरान केजरीवाल ने अपने मंत्री को 3 घंटे के भीतर हटाए जाने का भी किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो उसके 3-4 महीने के बाद मेरे फोन पर किसी एक व्यक्ति का वाइस मैसेज आया। उसमें मेरे फूड मिनिस्टर और राशन डीलर के बीच की बातचीत रिकॉर्ड थी। जिसमें फूड मिनिस्टर ने राशन डीलर से 5 लाख रुपए की मांग की थी। मैंने 3 घंटे के भीतर फूड मिनिस्टर को हटा दिया और सीबीआई को मामला सौंप दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है 70 साल की राजनीति में इतना त्वरित एक्शन अपने मंत्री के खिलाफ कभी हुआ होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़