टिकट मिलने के बावजूद TMC उम्मीदवार ने छोड़ी पार्टी, अब भाजपा में होंगी शामिल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरला मुर्मू को हबीबपुर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया था लेकिन टिकट मिलने के बावजूद सरला मुर्मू भाजपा में शामिल होंगी। इस बाबत तृणमूल कांग्रेस ने हबीबपुर से अपना उम्मीदवार बदलने का ऐलान किया है।
West Bengal | The candidate for Malda District's Habibpur Assembly Constituency, Saral Murmu replaced due to her ill health. Pradeep Baskey will be contesting the upcoming Assembly elections from the constituency: Trinamool Congress
— ANI (@ANI) March 8, 2021
ममता बनर्जी ने सरला मुर्मू को हबीबपुर से पार्टी का उम्मीदवार बनाया था लेकिन टिकट मिलने के बावजूद सरला मुर्मू भाजपा में शामिल होंगी। इस बाबत तृणमूल कांग्रेस ने हबीबपुर से अपना उम्मीदवार बदलने का ऐलान किया है और इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि सरला मुर्मू का स्वास्थ्य अच्छा नहीं है, जिसकी वजह से उम्मीदवार बदला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: मोदी और शाह सबसे बड़े लुटेरे, परिवर्तन दिल्ली में होगा, बंगाल में नहीं: ममता
बदला गया उम्मीदवार
तृणमूल ने हबीबपुर से सरला मुर्मू की जगह पर अब प्रदीप बसकी को अपना नया उम्मीदवार बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरला मुर्मू को हबीबपुर से टिकट दी गई थी जो उन्हें पसंद नहीं थी। दरअसल, सरला मुर्मू मालदा सेंटर से चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें वहां से टिकट नहीं दिया। वहीं, भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी जिनके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उम्मीदवार बदल रही है वह अभी टीवी पर इंटरव्यू दे रही हैं।
“Ill health” of candidate or that of TMC? The candidate was just seen giving a TV interview... 😂 pic.twitter.com/pEqhCza33k
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 8, 2021
अन्य न्यूज़