मुंबई के कई हिस्सों में 14 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ आंधी आने का पूर्वानुमान: आईएमडी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14 2024 11:51AM
आईएमडी ने सोमवार को पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने के उपरांत हल्की बारिश होने की संभावना के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
मुंबई के कई हिस्सों में रविवार शाम को मध्यम दर्जे की बारिश हुई जो दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी से जुड़ी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार को शाम या रात के समय बारिश होने या गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना जताई है।
महानगर के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हुई। आईएमडी ने सोमवार को पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने के उपरांत हल्की बारिश होने की संभावना के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के शेष जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़