मध्य प्रदेश के रतलाम में ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत
दिनेश शुक्ल । Feb 16 2021 11:00AM
दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्रक कुछ दूर आगे जाकर पलट गया औऱ ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
रतलाम। मध्य प्रदेश में रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर महू- नीमच हाईवे पर बीती रात नामली के समीप पंचेड़ फंटे पर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सड़क हादसे में मृतकों के प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना जताई है और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, मतदान सूची के पुनरीक्षण कार्य में फर्जीवाड़े का आरोप
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय संग्राम सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी संचार नगर इंदौर, 24 वर्षीय अभिराज सिंह पुत्र लोकेंद्र सिंह निवासी इंद्रलोक नगर रतलाम, 30 वर्षीय हर्षवर्धन सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी अलकापुरी रतलाम और 28 वर्षीय पृथ्वी पाल सिंह पुत्र दीपेंद्र सिंह निवासी ग्राम अमलेटा (रतलाम) नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड़ में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रविवार- सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे चारों कार क्रमांक (एमपी- 09 /सी यू -3481) में सवार होकर पंचेड़ से रतलाम लौट रहे थे। पंचेड़ फंटा पहुंचकर सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी रतलाम की तरफ से तेज गति से जा रहे ट्रक (आरजे -27 / जी डी- 2021) ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।
इसे भी पढ़ें: एक लाख परिवारों का एक साथ नये आवासों में गृह-प्रवेश
इससे कार में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां संग्राम सिंह, अभिराज सिंह और हर्षवर्धन को मृत घोषित किया गया। पृथ्वीपाल सिंह को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं ट्रक कुछ दूर आगे जाकर पलट गया औऱ ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
रतलाम के नामली थाना क्षेत्र में कल रात ट्रक-कार में हुई टक्कर में नागरिकों के हताहत होने के समाचार से दु:ख हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 15, 2021
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें, यही प्रार्थना। ॐ शांति!
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़