मध्य प्रदेश के एक खेत में विद्युत करंट से तीन लोगों की मौत

electric shock
ANI

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सरवन मोंगिया (40), प्रहलाद मोंगिया (38) और वकील बंजारा (30) खाचरोद कस्बे से करीब 10 किलोमीटर दूर रामतलाई गांव में एक खेत में टूटी हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गए।

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में रविवार को एक खेत में तीन लोगों के शव मिले। पुलिस ने विद्युत करंट की चपेट में आने से तीनों की मौत की आशंका व्यक्त की है। पुलिस थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सरवन मोंगिया (40), प्रहलाद मोंगिया (38) और वकील बंजारा (30) खाचरोद कस्बे से करीब 10 किलोमीटर दूर रामतलाई गांव में एक खेत में टूटी हाईटेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गए।

उन्होंने कहा कि संभवतः करंट लग जाने से उनकी मौत हो गई। नलवाया ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल पर कबूतरों से भरा एक बोरा और पक्षियों को पकड़ने वाला एक जाल मिला। ग्रामीणों ने शवों को देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़