आश्रम से जुड़े तीन लोगों ने बलात्कार के मामले में मुझे फंसाया: दाती महाराज

Three people associated with Ashram framed me in rape case: Dati Maharaj
[email protected] । Jun 24 2018 10:25AM

दिल्ली और राजस्थान के अपने आश्रमों में एक शिष्या के साथ बलात्कार के आरोपी दाती महाराज ने तीन लोगों पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाये जाने के बाद पुलिस ने तीनो को समन जारी किया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली और राजस्थान के अपने आश्रमों में एक शिष्या के साथ बलात्कार के आरोपी दाती महाराज ने तीन लोगों पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाये जाने के बाद पुलिस ने तीनो को समन जारी किया है। इस मामले में कल पुलिस ने उनसे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। दाती ने दावा किया कि आश्रम से जुड़े तीन लोगों ने उन्हें मामले में फंसाया है। 

अपराध शाखा ने सोमवार को इन तीनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है जबकि दाती महाराज को मंगलवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस दाती महाराज का पुरूषत्व जांच भी करा सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़