हिमाचल के दगशाई में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से तीन प्रवासी मजदूरों की मौत

dead body
ANI

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे तीनों को उल्टी हुई और फिर उनकी मौत हो गई।

हिमाचल प्रदेश के दगशाई इलाके स्थित एक मकान के कमरे में रखी अंगीठी से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दम घुटने से तीन लोगों की शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी अरबाज (34), सुरेश (22) और सूरज (27) के रूप में हुई है। वे यहां कार पेंटिंग का का काम करते थे। वे दगशाई के रेहुन गांव में किराए के मकान में रहते थे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से एक के भाई दिलशाद ने बताया कि जब उसके भाई ने फोन नहीं उठाया तो वह उसे देखने के लिए गया जहां उसे कमरे में उसका भाई और अन्य दो लोग बेहोश मिले। जांच करने पर पुलिस को पता चला कि तीनों बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे तीनों को उल्टी हुई और फिर उनकी मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़