एक स्थान पर तीन लाख लोगों ने योग करके बनाया विश्व रिकॉर्ड

[email protected] । Jun 21 2017 4:15PM

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में लगभग तीन लाख लोगों ने योगगुरु रामदेव के नेतृत्व में योगासन करके एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

अहमदाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यहां जीएमडीसी मैदान में लगभग तीन लाख लोगों ने योगगुरु रामदेव के नेतृत्व में योगासन करके एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया। इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, कई अन्य नेता और आईएएस अधिकारी, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और अधिकारी मौजूद थे।

तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रामदेव के नेतृत्व में यहां लाखों लोगों ने विभिन्न योगासन किए। राज्य सरकार और रामदेव के पतंजलि योगपीठ ने इस विशाल आयोजन में विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेताओं को आमंत्रित किया था। डेढ़ घंटे के सत्र के बाद रामदेव ने दावा किया कि तीन लाख लोगों द्वारा एक ही स्थान पर योग करने से यह आयोजन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। पिछला रिकॉर्ड 21 जून 2015 को दिल्ली में बना था। तब 35,985 लोगों ने राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग किया था।

आज के समारोह के बाद रामदेव ने संवाददाताओं से कहा, 'आज का दिन मेरे लिए बहुत अहम है क्योंकि तीन लाख से ज्यादा लोगों ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए एक ही स्थान पर एक साथ योग किया। हमने उस पिछले विश्व रिकॉर्ड को बड़े अंतर के साथ तोड़ दिया है, जो हमारे प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बनाया गया था।' उन्होंने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़