नए बिजली कनेक्शन देने में विलम्ब पर तीन सहायक प्रबंधक निलंबित

 new electricity connection
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । May 20 2021 8:27PM

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने सभी मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा है कि हर हालत में नए कनेक्शन के स्वीकृत प्रकरणों में आवेदकों के घर/दुकान रोशन किये जायें। उन्होंने कहा कि कंपनी बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ देने के लिए कृत-संकल्पित है।

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नए बिजली कनेक्शन देने में विलम्ब पर तीन सहायक प्रबंधकों को निलंबित कर दिया गया है। बासौदा (शहर) वितरण केन्द्र में पदस्थ संजय पौराणिक को नए कनेक्शन जारी करने में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को छुपा रही शिवराज सरकार- जीतू पटवारी

इसी प्रकार श्योपुर शहर वितरण केन्द्र के सहायक प्रबंधक संदीप डूंडी को श्योपुर शहर में 77 नए बिजली कनेक्शन के आवेदनों में संबंधित आवेदकों द्वारा वांछित राशि जमा करने के उपरांत भी नया बिजली कनेक्शन नहीं देने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।  वितरण केंद्र शाढोरा में 56 निम्न दाब कनेक्शनों के आवेदकों को बिजली कनेक्शन प्रदाय नहीं करने के आरोप में  सहायक प्रबंधक नवीन यादव निलंबित किये गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चौहान ने डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का माना आभार

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने सभी मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा है कि हर हालत में नए कनेक्शन के स्वीकृत प्रकरणों में आवेदकों के घर/दुकान रोशन किये जायें। उन्होंने कहा कि कंपनी बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएँ देने के लिए कृत-संकल्पित है। प्रबंध संचालक ने कहा है कि जहाँ एक ओर नए कनेक्शन मिलने से कंपनी को राजस्व मिलता है, वहाँ दूसरी ओर उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि होती है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में भी टाक्टे तूफान का असर, ग्वालियर- चंबल संभाग में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश के आसार

प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने नवीन कनेक्शन प्रदाय करने, राजस्व वसूली, बिलिंग दक्षता, संग्रहण दक्षता, सीआरपीयू (प्रति यूनिट नकद राजस्व वसूली) में वृद्धि तथा बिजली चोरी में प्रभावी अंकुश लगाने तथा सकल तकनीकी वाणिज्यिक हानियों (एटीएण्डसी) में कमी लाने पर जोर दिया है। प्रबंध संचालक ने कहा है कि उपभोक्ता सेवा के कार्य में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़