मध्य प्रदेश में भी टाक्टे तूफान का असर, ग्वालियर- चंबल संभाग में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश के आसार
दिनेश शुक्ल । May 19 2021 10:51PM
बुधवार-गुरूवार को उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बरसात होगी। प्रदेश के शेष जिलों में बादल बने रहेंगे।
भोपाल। चक्रवाती तूफान टाक्टे का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल समेत राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं और ही रूक-रूक कर बरसात भी हो रही है। मई माह में भी तापमान में गिरावट होने और रिमझिम बारिश होने से हवा में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार-गुरूवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन,रीवा संभाग के जिलों में तेज बौछारें पडऩे की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में चने की समर्थन मूल्य पर खरीद 5 जून तक
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान टाक्टे अब उत्तर, उत्तर-पूर्व दिशा में राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है। राजस्थान के बाद यह तूफान उत्तरप्रदेश की तरफ बढ़ेगा। इस वजह से बुधवार-गुरूवार को उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बरसात होगी। प्रदेश के शेष जिलों में बादल बने रहेंगे। साथ ही दोपहर बाद कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। गुरूवार से अधिकतम तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़