मध्य प्रदेश में एटीएम से चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपित गिरफ्तार

gang stealing from ATMs arrested
दिनेश शुक्ल । Dec 9 2020 10:06AM

चोरों को पकड़ने के लिए सतना जिले के एसपी धर्मवीर सिंह ने रूपरेखा तैयार की थी। जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई। स्थानीय पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बेला चौकी के अंतर्गत नाकाबंदी कर मोटरसाइकल से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने सभी राज खोल दिए।

सतना। मध्य प्रदेश पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपितों को  गिरफ्तार किया है जो एटीएम की मदद से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनकी रकम चुरा लेते थे। प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान सहित अन्‍य क्षेत्रों में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले इस गिरोह को पुलिस ने डीएसपी हेडक्वार्टर हितिका वासल के नेतृत्व में टीम गठित कर पकड़ा है। चोरों को पकड़ने के लिए सतना जिले के एसपी धर्मवीर सिंह ने रूपरेखा तैयार की थी। जिसमें पुलिस को सफलता हासिल हुई। स्थानीय पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बेला चौकी के अंतर्गत नाकाबंदी कर मोटरसाइकल से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने सभी राज खोल दिए। 

 

इसे भी पढ़ें: बारात में आया चार पहिया वाहन कुए में गिरा, 6 लोगों की मौत

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उनके द्वारा भीड़भाड़ वाले एवं एकदम एकांत वाले एटीएम मशीन को चिन्हित कर एक सदस्य एटीएम के बगल में खड़ा होकर गोपनीय पिन को देखता था व अन्य आरोपित एटीएम के गेट के बाहर खड़ा रहता था। इसी दौरान एक और आरोपित जो लाइन में लगा होता था आगे वाले लगे शख्स को यह कहकर भ्रमित कर देता था कि आपका कार्ड मशीन में एक्सेप्ट नहीं कर रहा है और पूर्व से अपने हाथ में रखे एटीएम कार्ड को उसे दे देता था।

इसे भी पढ़ें: कलेक्टर मंदसौर ने प्रमुख बैंकों के प्रबंधकों को थमाए नोटिस

वही तुरंत किसी अन्‍य एटीएम मशीन में जाकर वह उस एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे। कैश निकालने की लिमिट समाप्त हो जाने पर उसी कार्ड से दुकान एवं शॉपिंग मॉल से शॉपिंग कर लेते थे। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने 500 से ज्यादा वारदातें स्वीकार की है। आरोपियों के पास से 30 एटीएम कार्ड, एक पिस्टल और पचास हजार की नगदी बरामद की गई है। आरोपी गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र के कई जिलों में भी एटीएम की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़