कलेक्टर मंदसौर ने प्रमुख बैंकों के प्रबंधकों को थमाए नोटिस

notice to managers of major banks
दिनेश शुक्ल । Dec 8 2020 11:18PM

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि इन सभी बैंकों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय सीमा में समाधान नहीं किया गया था। इसके साथ ही फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में भी बैंकों के द्वारा कोई भी रुचि नहीं ली जा रही थी। जिससे किसान बेवजह ही परेशान हो रहे थे।

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने समय सीमा में प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिले की 12 प्रमुख बैंकों के मैनेजरों को कारण बताओ सूचना जारी किया है। इन बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ कमर्शियल, ओरिएंटल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक, विजया बैंक, देना बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: कुपोषण से 06 माह की बच्ची की मौत, मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि इन सभी बैंकों के द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय सीमा में समाधान नहीं किया गया था। इसके साथ ही फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में भी बैंकों के द्वारा कोई भी रुचि नहीं ली जा रही थी। जिससे किसान बेवजह ही परेशान हो रहे थे। किसानों को सरकार के द्वारा दी जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा था। इन सभी बैंकों से समय सीमा में नोटिस का जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: दिग्विजय बोले मोदी जी जिद, अहम और अहंकार छोड़िए, बिल वापस लीजिए

कलेक्टर ने कृषि विभाग, उद्योग विभाग, लीड बैंक मैनेजर, नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया है कि फसल बीमा एवं किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित शिकायतों का बैंकों के माध्यम से समन्वय करके अति शीघ्र निराकरण करें। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर इन विभागों के प्रमुखों पर भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़