Taj Mahal को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस, चलाया गया तलाशी अभियान

Taj mahal
ANI
अंकित सिंह । Dec 3 2024 3:55PM

ताज की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे एसीपी ने कहा कि बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और अन्य टीमों को सेवा में लगाया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय को एक ईमेल प्राप्त हुआ था जिसमें ताज महल को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

आगरा के प्रतिष्ठित ताज महल को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने कहा कि पर्यटन विभाग को ईमेल मिला। उसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच चल रही है। बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीम और स्थानीय पुलिस मुगल स्मारक पर पहुंची और देश के शीर्ष पर्यटक स्थल के परिसर में तलाशी अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सरकार गठन का निकला फॉर्मूला, BJP का होगा CM, शिंदे और अजित पवार बनेंगे DyCM, जानें किसे मिलेगा कौन सा मंत्रालय

ताज की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे एसीपी ने कहा कि बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और अन्य टीमों को सेवा में लगाया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय को एक ईमेल प्राप्त हुआ था जिसमें ताज महल को उड़ाने की धमकी दी गई थी। हमें ईमेल के अनुसार कुछ भी नहीं मिला। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और अन्य टीमें सुरक्षा जांच के लिए ताज महल पहुंचीं। उत्तर प्रदेश पर्यटन की उप निदेशक दीप्ति वत्स के अनुसार, बम की धमकी से संबंधित ईमेल को तुरंत कार्रवाई के लिए आगरा पुलिस और एएसआई, आगरा सर्कल को भेज दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़