जो लोग जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे, वे विफल हो चुके हैं: फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah
ANI

अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में अलगाववादियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमें आतंकवाद से उसी तरह लड़ना होगा, जैसे हम पिछले कई साल से लड़ते आ रहे हैं। हमें इस बीमारी का सामना करना होगा और इसे हराना होगा।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में कभी सफल नहीं होगा और जो लोग इस क्षेत्र को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे, वे असफल हो चुके हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘भारत की ताकत एकता में विविधता है और देश की शांति, प्रगति तथा विकास के लिए हमें भाईचारे को मजबूत कर एक-दूसरे के प्रति नफरत को दूर करना होगा।’’

शहर के मध्य स्थित प्रसिद्ध रघुनाथ बाजार के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों को नयी सरकार से काफी उम्मीदें हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर लौटेगा तथा नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।

अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में अलगाववादियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमें आतंकवाद से उसी तरह लड़ना होगा, जैसे हम पिछले कई साल से लड़ते आ रहे हैं। हमें इस बीमारी का सामना करना होगा और इसे हराना होगा। जो लोग चाहते थे कि हम पाकिस्तान में शामिल हो जाएं, वे विफल हो चुके हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान यहां कभी सफल नहीं होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़