यह लोकसभा चुनाव देश की दशा और दिशा तय करने का चुनाव है: रघुवर दास
उन्होंने कहा कि कहने के लिए प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह की ताजपोशी कर दी गई लेकिन उनका ज्यादा समय मौन रहते ही बीता और कांग्रेस के कथित एक बड़े परिवार ने अपनी मर्जी से सरकार चलाई।
कटिहार। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश की दशा और दिशा तय करने का चुनाव है जिसमें लोगों को यह तय करना है कि वे वंशवाद को चुनेंगे या प्रजातांत्रिक रूप से एक चाय बेचने वाले गरीब के बेटे को चुनेंगे। हफलागंज स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में जदयू प्रत्याशी दुलाल गोस्वामी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में देश में सबसे अधिक आतंकी हमले हुए और सबसे ज्यादा घोटाले हुए।
भ्रष्टाचार मतलब गरीबों के हक को लूटना। वो कौन सा पंजा था जो दिल्ली से चले 1 रुपये को 15 पैसा बना देता था? आज मोदी जी की सरकार में जो पैसा दिल्ली से आपके लिए आता है, सीधे आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है। इसलिए #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/0rNwVPBeVe
— Chowkidar Raghubar Das (@dasraghubar) April 15, 2019
उन्होंने कहा कि कहने के लिए प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह की ताजपोशी कर दी गई लेकिन उनका ज्यादा समय मौन रहते ही बीता और कांग्रेस के कथित एक बड़े परिवार ने अपनी मर्जी से सरकार चलाई। दास ने कहा कि तब केंद्र में मजबूत सरकार नहीं होने के कारण देश की सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हुआ। झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ संसद का चुनाव देश की दशा और दिशा तय करेगी कि लोग वंशवाद को चुनेंगे या प्रजातंत्र के एक चाय बेचने वाले गरीब बेटे को।’’
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा पर कांग्रेस के रूख को लेकर देश को गुमराह कर रहे हैं PM: आजाद
उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्ट कांग्रेसियों ने सेना का भी मनोबल तोड़ने का काम किया। कभी मुम्बई में आतंकी हमला हुआ, कभी ताज होटल पर हमला हुआ, कभी अन्य स्थानों पर ऐसे हमले हुए और कांग्रेस की सरकार आतंकवादियों को जवाब नहीं दे सकी। दास ने कहा कि 2014 में जब चाय बेचने वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना तो आतंकवाद का हौसला पस्त हुआ है। पहली बार पुलवामा में हमारे देश के जवानों की शहादत की कायरतापूर्ण घटना के बाद सेना का मनोबल बढ़ा और जबर्दस्त कार्रवाई की ।
अन्य न्यूज़