चुनावी राज्य Karnataka में एक महीने के अंदर तीसरा विधायक कांग्रेस में शामिल

Congress
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

वह इस महीने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने वाले तीसरे विधायक हैं, जबकि 10 मई को राज्य में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस के मुताबिक, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जद(एस) से जुड़े 37 नेता आगामी चुनाव के मद्देनजर अब तक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

चुनावी राज्य कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व विधायक श्रीनिवास (गुब्बी श्रीनिवास उर्फ वासू) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। वह इस महीने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने वाले तीसरे विधायक हैं, जबकि 10 मई को राज्य में विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस के मुताबिक, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जद(एस) से जुड़े 37 नेता आगामी चुनाव के मद्देनजर अब तक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

पूर्व मंत्री श्रीनिवास ने 27 मार्च को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि दो भाजपा नेताओं (पुट्टन्ना और बाबूराव चिंचनसुर) ने इस महीने की शुरुआत में विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। पुट्टन्ना को कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में राजाजीनगर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है और ऐसे संकेत हैं कि पार्टी चिंचनसुर और श्रीनिवास को भी क्रमश: गुरमित्कल और गुब्बी क्षेत्रों से मैदान में उतार सकती है।

चार बार के पूर्व विधायक श्रीनिवास और उनके समर्थकों को पर्टी में शामिल कराते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से श्रीनिवास को कांग्रेस में शामिल करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन अब जनता का मिजाज भांपते हुए उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया... उनके शामिल होने से पार्टी ना केवल तुमकुरु, बल्कि पूरे पुराने मैसुरु क्षेत्र में मजबूत होगी। श्रीनिवास ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक लोगों की एक लंबी फेहरिस्त है, इसे आगामी दिनों में चरणबद्ध तरीके से सार्वजनिक किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़