Encounters in Jammu and Kashmir । 24 घंटों में तीसरी मुठभेड़ की घटना, किश्तवाड़ में सेना का जवान घायल

Kashmir
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Nov 10 2024 1:07PM

सुदूर वन क्षेत्र से पहले श्रीनगर के जबरवान जंगल में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी। बता दें, दो दिन पहले आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से सेना और पुलिस का आतंकवाद रोधी अभियान जारी है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ हुई सेना की मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है। पिछले 24 घंटे में यह तीसरी मुठभेड़ की घटना है। सुदूर वन क्षेत्र से पहले श्रीनगर के जबरवान जंगल में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी। बता दें, दो दिन पहले आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद से सेना और पुलिस का आतंकवाद रोधी अभियान जारी है।

किश्तवाड़ में मुठभेड़

अधिकारियों ने बताया कि केशवान के जंगलों में सुबह 11 बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दलों ने छिपे हुए आतंकवादियों की घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि दो ग्राम रक्षा रक्षकों की हत्या के बाद कुंतवाड़ा और केशवान के जंगलों में बृहस्पतिवार शाम से आतंकवाद रोधी अभियान जारी है। पुलिस ने कहा, 'केशवान-किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि तीन या चार आतंकवादी फंसे हुए हैं।' अधिकारी ने बताया कि यह वही आतंकवादी समूह है जिसने दो निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की थी।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections 2024 । महिलाओं, किसानों और युवाओं पर भाजपा का फोकस, Amit Shah ने जारी किया संकल्प पत्र

श्रीनगर में मुठभेड़

श्रीनगर के जबरवान जंगल में हुई मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने 'एक्स' पर लिखा, 'आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर श्रीनगर के जबरवान वन क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान गोलीबारी हुई।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़