Live

Budget Session Live: बजट सत्र का तीसरा दिन, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर विपक्षी सांसदों का हंगामा

prahlad joshi
ANI
अंकित सिंह । Feb 2 2024 2:39PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट 2024-25 पेश करने के एक दिन बाद यह वाकआउट हुआ। बजट सत्र आम चुनाव होने से पहले मौजूदा लोकसभा का आखिरी सत्र है।

संसद के बजट सत्र के दौरान झारखंड में राजनीतिक संकट के विरोध में विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। सदस्यों ने सदन की कार्यवाही बाधित की और सदन से बाहर जाने से पहले नारेबाजी की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट 2024-25 पेश करने के एक दिन बाद यह वाकआउट हुआ।

बजट सत्र आम चुनाव होने से पहले मौजूदा लोकसभा का आखिरी सत्र है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सांसद डीके सुरेश की 'दक्षिण भारत के लिए अलग देश' वाली टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की और कहा कि वह इस मामले पर सोनिया गांधी से माफी की मांग करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

Feb 02, 2024

16:37

भाजपा ने कहा, विपक्ष में सभी नेता बनना चाहते हैं प्रधानमंत्री

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सरकार ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अस्थिर है और उसके सारे नेता प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं, वहीं विपक्षी कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार के खिलाफ जनता जागरुक हो गई है और पूरा विपक्ष उसके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और भाजपा की सांसद हिना गावित ने लोकसभा में विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के पिछले दस साल के विकास कार्यों के कारण जनता फिर से उन पर भरोसा जताएगी, वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार जनता के बीच ‘भ्रम’ के अस्त्र का इस्तेमाल कर रही है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए गावित ने कहा कि आज ‘इंडिया’ गठबंधन की हालत ऐसी क्रिकेट टीम की तरह है जिसके सभी 11 खिलाड़ी कप्तान बनना चाहते हैं। 

Feb 02, 2024

16:36

डाकघरों में बिना दावे के 25,480 करोड़ रुपये जमा : सरकार

सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा को सूचित किया कि देश के डाकघरों के विभिन्न खातों में बिना दावे के 25,480 करोड़ रुपये जमा हैं और वह संबंधित परिवारों से संपर्क कर उन्हें राशि लौटाने के लिए प्रयास कर रही है। संचार राज्य मंत्री देवू सिंह चौहान ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डाकघर खातों में बिना दावे के 25,480 करोड़ रुपये की राशि जमा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डाक विभाग ने पहल की है और ऐसे लोगों के परिवारों से संपर्क कर उन्हें उनकी राशि देने की कोशिश कर रहा है।

Feb 02, 2024

14:45

भाजपा का बड़ा दावा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक सांसद ने शुक्रवार को कहा कि अगला चुनाव मोदी सरकार की 10 साल की नीतियों और विकास कार्य बनाम पूर्ववर्ती संप्रग सरकार की ‘नीतिगत पंगुता’ तथा देरी के कारण विकास नहीं होने पर होगा। महाराष्ट्र के नंदूरबार से भाजपा की सांसद हिना गावित ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए कहा कि गत 31 जनवरी को एक महिला राष्ट्रपति के अभिभाषण देने, एक फरवरी को एक महिला वित्त मंत्री के अंतरिम बजट प्रस्तुत करने के बाद आज आदिवासी बहुल क्षेत्र की महिला सदस्य के रूप में ‘मुझे’ धन्यवाद प्रस्ताव रखने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने 75 मिनट के अभिभाषण में देश की 75 वर्ष की यात्रा का उल्लेख किया तो अगले 25 वर्ष का दृष्टिकोण भी प्रस्तुत किया। गावित ने कहा कि उनके अभिभाषण के समय विपक्ष के साथियों के चेहरों पर मिले-जुले भाव दिखे। 

Feb 02, 2024

14:44

भारतीय फार्मा क्षेत्र की छवि बरकरार : सरकार

खराब गुणवत्ता वाली दवाइयों के निर्यात के कारण कुछ देशों में मौत होने से देश के फार्मेसी क्षेत्र की छवि खराब होने के विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए सरकार ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारतीय फार्मा क्षेत्र की छवि दुनिया भर में बरकरार है और वह विश्व का फार्मेसी बन कर उभरा है। वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में कहा कि पूरी दुनिया में भारत के फार्मेसी क्षेत्र की बहुत अच्छी छवि है और इसका प्रमाण भारत से दवाइयों के निर्यात में लगातार वृद्धि है।

Feb 02, 2024

14:44

झारखंड के मुद्दे पर राज्यसभा से किया बहिर्गमन

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल द्वारा झारखंड में शासन के लिए अंतरिम व्यवस्था नहीं किए जाने को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने शुक्रवार को राज्यसभा से बहिर्गमन किया। उच्च सदन में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड के घटनाक्रम की तुलना पड़ोसी राज्य बिहार में हाल में हुए घटनाक्रम से की और कहा कि जब नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था तब उनका इस्तीफा तुरंत स्वीकार कर लिया गया और उन्हें नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था। खरगे ने कहा कि नीतीश कुमार को कुछ ही घंटे में फिर से मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई और सब कुछ 12 घंटे में संपन्न हो गया।

Feb 02, 2024

14:43

राज्यसभा में उठा छात्रों की आत्महत्या का मुद्दा

छात्रों की आत्महत्या का मुद्दा उठाते हुए राज्यसभा में शुक्रवार को कांग्रेस के एक सदस्य ने मांग की कि इस बारे में जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए और शिक्षकों को भी समुचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि वे छात्रों को मानसिक दबाव और निराशा से बाहर निकाल सकें। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह एक गंभीर समस्या है और इसे केवल सरकार या राज्य सरकारों के ऊपर ही नहीं डाला जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए पूरे समाज को सोचना चाहिए। करीब 3,5000 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। इसकी वजह यह है कि कोई फेल हुआ या कोई अपेक्षित अंक नहीं ला पाया।’’ शुक्ला ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने परीक्षा पे चर्चा में जिक्र किया कि माता-पिता भी छात्रों पर दबाव डालते हैं जिसकी वजह से छात्र मानसिक रूप से दबाव में आ जाते हैं।’’ 

Feb 02, 2024

14:43

कांग्रेस सांसद के बयान पर माफी मांगे विपक्षी पार्टी : प्रह्लाद जोशी

 ‘एक अलग राष्ट्र की मांग उठाने के लिए दक्षिणी राज्यों के मजबूर होने’ संबंधी एक कांग्रेस सांसद के बयान पर सरकार ने शुक्रवार को मुख्य विपक्षी पार्टी से माफी मांगने और अपने सदस्य पर कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही उसने लोकसभा अध्यक्ष से इस मुद्दे को सदन की आचार समिति को भेजने का अनुरोध किया। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने बृहस्पतिवार को मीडिया के सामने दिए अपने बयान में ‘देश के विभाजन की बात’ की है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सांसद ने राजस्व और बजट आवंटन का झूठा आधार बनाकर देश के विभाजन की बात कही है। 

Feb 02, 2024

14:43

नये आपराधिक कानून में चिकित्सकों के लिए सुरक्षा के विशेष प्रावधान : स्वास्थ्य मंत्री

देश में चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कानून बनाये जाने की मांग उठने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि नये आपराधिक कानून में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य शशि थरूर के एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह टिप्पणी की। तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने सरकार से आग्रह किया कि वह चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए अलग कानून बनाने की मांग पर विचार करे। 

Feb 02, 2024

14:42

‘एक अलग राष्ट्र’ की मांग के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा

कांग्रेस के एक सांसद की ओर से कथित तौर पर दक्षिणी राज्यों के लिए ‘एक अलग राष्ट्र’ की मांग उठाए जाने के मुद्दे पर राज्यसभा में शुक्रवार को हंगामा हुआ और सत्ताधारी पक्ष ने इस बयान को देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता पर हमला करार देते हुए कांग्रेस से स्पष्टीकरण और माफी की मांग की। सदन के नेता पीयूष गोयल की ओर से उठाए गए इस मुद्दे पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर कोई भी देश को तोड़ने की बात करेगा तो कांग्रेस पार्टी उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और उसके बाद गोयल को बोलने का मौका दिया।

अन्य न्यूज़