Parliament Diary: संसद में सातवें दिन भी जमकर हुआ हंगामा, गतिरोध दूर करने पर हुई चर्चा

Rajya Sabha
ANI
अंकित सिंह । Mar 21 2023 3:09PM

पिछले छह दिन से संसद के दोनों सदनों में जिस तरीके से हंगामा जारी है वह फिलहाल थमता दिखाई नहीं दे रहा है। सत्तापक्ष राहुल गांधी की माफी पर अड़ा हुआ है तो वहीं विपक्ष अडानी मामले में लगातार जेपीसी की मांग कर रहा है।

बजट सत्र के दूसरे चरण के सातवें दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त तरीके से वार-पलटवार जारी रहा। हंगामे की वजह से सातवें दिन भी संसद के दोनों सदन नहीं चल पाए। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति ने सर्वदलीय बैठक जरूर बुलाई थी ताकि बीच का रास्ता निकाला जा सके। लेकिन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की ओर से बुलाई गई बैठक में विपक्षी दल के नेता शामिल नहीं हुए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने साफ तौर पर कहा कि आज विपक्ष ने फिर एक बार पूरे सदन का अपमान किया है। अध्यक्ष ने कोशिश की समाधान हो और सदन चले। उनका भी अपमान विपक्षी दलों ने किया है। 

इसे भी पढ़ें: सभापति की बैठक में नहीं पहुंचे विपक्षी दल के नेता, पीयूष गोयल बोले- विपक्ष ने पूरे सदन का किया अपमान

पिछले छह दिन से संसद के दोनों सदनों में जिस तरीके से हंगामा जारी है वह फिलहाल थमता दिखाई नहीं दे रहा है। सत्तापक्ष राहुल गांधी की माफी पर अड़ा हुआ है तो वहीं विपक्ष अडानी मामले में लगातार जेपीसी की मांग कर रहा है। लोकसभा में मंगलवार को सत्तापक्ष के सदस्यों और कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद 2 बजकर करीब 25 मिनट पर दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब 10 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित किया गया।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi को संसद से निलंबित करने की बीजेपी की चाल, क्या है विशेष जांच पैनल?

लोकसभा ने मंगलवार को हंगामे के बीच वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सामान्य बजट और संबंधित विनियोग विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का 1.18 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में आवास और 18.36 लाख परिवारों को साफ पानी के लिए हर घर नल लगाने पर जोर दिया गया। निचले सदन में शोर-शराबे के बीच जम्मू कश्मीर के बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बजट पर चर्चा होने जा रही है, ऐसे में क्षेत्र के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए विपक्ष के सदस्यों को अपने स्थान पर बैठना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़