Arvind Kejriwal के लिए कहीं से भी नहीं आ रही राहत की खबर, 24 घंटे में तीसरा झटका, CJI ने ये क्या कह दिया

Arvind Kejriwal
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 10 2024 4:52PM

शीर्ष अदालत के समक्ष याचिका का उल्लेख करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री के संबंध में एक जरूरी उल्लेख है। गिरफ़्तारी अविश्वसनीय दस्तावेज़ पर आधारित है और हमसे छुपाई गई है। इसके जवाब में सीजेआई चंद्रचूड़ ने तत्काल आधार पर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और यह नहीं बताया कि मामले की सुनवाई आज होगी या नहीं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उत्पाद शुल्क नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी और प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका को उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। यह मामला भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष लाया गया। शीर्ष अदालत के समक्ष याचिका का उल्लेख करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री के संबंध में एक जरूरी उल्लेख है। गिरफ़्तारी अविश्वसनीय दस्तावेज़ पर आधारित है और हमसे छुपाई गई है। इसके जवाब में सीजेआई चंद्रचूड़ ने तत्काल आधार पर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और यह नहीं बताया कि मामले की सुनवाई आज होगी या नहीं। 

इसे भी पढ़ें: बिखरने लगा केजरीवाल का कुनबा, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, भ्रष्टाचार पर AAP के रुख पर उठाए सवाल

सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि कृपया एक ईमेल भेजें, हम इस पर गौर करेंगे। उन्हें अगले हफ्ते तक इंतजार करना होगा। सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल बेंच नहीं बनेगी। ऐसे में सोमवार से पहले सुनवाई होने की गुंजाईश नहीं है। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, साथ ही ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें ईडी की हिरासत में भेजे जाने के रिमांड आदेश को भी खारिज कर दिया था। यह आदेश न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने पारित किया, जिन्होंने कहा कि यह दिखाने के लिए सबूत हैं कि घोटाले में केजरीवाल की संलिप्तता थी।

इसे भी पढ़ें: संजय सिंह को नहीं मिली केजरीवाल से मिलने की इजाजत, पूछा- तिहाड़ जेल है या हिटलर का गैस चैंबर?

उच्च न्यायालय ने आगे कहा कि रिश्वत के रूप में प्राप्त धन का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधान सभा चुनावों में राजनीतिक प्रचार के लिए किया गया था। इसे अब शीर्ष अदालत में चुनौती दी गई है। ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच 2021-22 के लिए दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में 17 अगस्त, 2022 को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज एक मामले से शुरू हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़