पीलीभीत में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- कांग्रेस की सरकार पर लगे हैं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम केवल मंदिर नहीं बनाते बल्कि हम लोकतंत्र का भी मंदिर बनाते हैं। अंग्रेजों के जमाने में भारतीय संसद बनी थी। ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला किया कि भारतवासियों के हाथ से लोकतंत्र का मंदिर बनना चाहिए। देखिएगा एक साल के भीतर दिल्ली में नई संसद देखने को मिलेगी।
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने पीलीभीत में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने अपने सभी वादे पूरे किए। उन्होंने कहा कि दुनिया देख रही है और अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा है। सोमनाथ मंदिर को आतातायियों ने तोड़ दिया था तो देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने उसका पुनर्निमाण कराया लेकिन सोमनाथ मंदिर को भव्य स्वरूप देने का किसी ने काम किया तो वो नरेंद्र भाई मोदी ने किया।
इसे भी पढ़ें: किठौर में जातीय लामबंदी का होगा असर, भाजपा और सपा गठबंधन के बीच हो सकता है कांटे का मुकाबला
रक्षामंत्री श्री @rajnathsingh पीलीभीत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए...#GharGharBJP https://t.co/uJ9mUgwvS5
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 2, 2022
इसी बीच रक्षा मंत्री ने कहा कि हम केवल मंदिर नहीं बनाते बल्कि हम लोकतंत्र का भी मंदिर बनाते हैं। अंग्रेजों के जमाने में भारतीय संसद बनी थी। ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री ने फैसला किया कि भारतवासियों के हाथ से लोकतंत्र का मंदिर बनना चाहिए। देखिएगा एक साल के भीतर दिल्ली में नई संसद देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम विकास करते हैं और इसके साथ ही अपनी विरासत को भी संभालकर रखते हैं। जो समाज अपनी विरासत से कट जाता है, उसकी हालत कटी पतंग की तरह हो जाती है, उसका कहीं ठौर नहीं होता है। हम भारत को कटी पतंग की तरह नहीं होने देंगे।
इसे भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य को पडरौना से नहीं मिला टिकट, सपा ने इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा
रक्षा मंत्री ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार आई, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, यहां तक की मंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी। हमारी UP की सरकार हो या केंद्र की सरकार कोई मां का लाल उंगली उठाकर नहीं कह सकता कि किसी मंत्री के दामन पर कोई भ्रष्टाचार का दाग लगा है। उन्होंने कहा कि आज़ाद भारत के पन्नों को पलटकर देखें तो नेताओं ने कहा बहुत कुछ लेकिन अगर उसका थोड़ा भी पूरा किया होता तो हमारा भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश बन गया होता। नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण भारत के नेताओं पर से जनता का विश्वास समाप्त होता गया।
अन्य न्यूज़