योगी की नजर भूमाफियाओं पर, टास्क फोर्स गठित होगा

[email protected] । Apr 13 2017 2:13PM

योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग की जमीनों से अवैध कब्जे खत्म कराने के लिये भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किये गये वादे के अनुरूप ‘भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फोर्स’ के गठन के निर्देश दिये हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग की जमीनों से अवैध कब्जे खत्म कराने के लिये भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में किये गये वादे के अनुरूप ‘भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फोर्स’ के गठन के निर्देश दिये हैं। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के कामकाज पर आधारित प्रस्तुतिकरण देखने के दौरान कहा कि भूमाफियाओं द्वारा जब्त की गयी राजस्व विभाग की संपत्तियों को चिन्हित कराकर उन्हें मुक्त कराने के लिये ‘‘भूमाफिया त्रिस्तरीय टास्क फोर्स’’ का गठन किया जाये।

उन्होंने कहा कि इसके तहत राज्य स्तर पर मुख्य सचिव, मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त तथा जिलास्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन कर भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। मालूम हो कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिये एक टास्क फोर्स बनाने का वादा किया था। मुख्यमंत्री ने किसानों के लम्बित राजस्व वादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिये राजस्व न्यायालयों में सृजित पदों को नियमानुसार भरने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये।

उन्होंने कहा कि लम्बित वादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिये आगामी 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाए। पांच वर्ष से अधिक पुराने वादों को चिन्हित करके दिन-प्रतिदिन सुनवाई कराते हुये उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। प्रस्तुतिकरण के दौरान योगी ने यह भी निर्देश दिये कि किसानों की खड़ी फसल जलकर क्षतिग्रस्त होने पर उन्हें 24 घंटे के अन्दर नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रत्येक दशा में उपलब्ध करायी जाये।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़