दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा में शामिल होने के दिए संकेत ! बोले- जिस चीज के लिए TMC बनी थी, अब वो नहीं रही

Dinesh Trivedi

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि जब नड्डा जी की गाड़ी पर हमला हुआ तो मैंने उसकी आलोचना की। परन्तु पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) ने मेरी आलोचना की।

नयी दिल्ली। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। जिसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं। इसी बीच दिनेश त्रिवेदी का भी एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) जिस चीज के लिए बनी थी, वो अब नहीं रही। 

इसे भी पढ़ें: मुझे घुटन महसूस हो रही है, यह बोल TMC के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि जब नड्डा जी की गाड़ी पर हमला हुआ तो मैंने उसकी आलोचना की। परन्तु पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) ने मेरी आलोचना की। जब मैंने भ्रष्टाचार की आलोचना की तो पार्टी ने मेरी आलोचना की। जिस चीज के लिए पार्टी बनाई गई थी, वो अब नहीं रही, अब कुछ और ज्यादा जरूरी हो गया है।

भाजपा में शामिल होने के दिए संकेत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व रेल मंत्री एवं दो बार के लोकसभा सदस्य दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं। भाजपा का दरवाजा हमेशा खुला है और उस पार्टी में जाना मेरे लिए फक्र की बात है। बताया जा रहा है कि दिनेश त्रिवेदी की तृणमूल नेताओं के साथ पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। तो वहीं बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर वो हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के सोशल मीडिया योद्धाओं से बोले शाह, बंगाल में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने तक आराम नहीं करेंगे 

चुनाव से पहले ममता के लिए बड़ा झटका

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में दिनेश त्रिवेदी द्वारा इस्तीफे का ऐलान करना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि चुनावों से पहले ममता बनर्जी का एक-एक करके बहुत सारे लोग साथ छोड़ चुके हैं। अगर ऐसे में दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो ममता बनर्जी के लिए और मुश्किल खड़ी हो जाएगी। हालांकि, पार्टी नेताओं के इस्तीफे के मामले में ममता बनर्जी ने एक टीवी चैनल से स्पेशल कार्यक्रम में बताया था कि चुनावों से पहले ऐसा होता है। जिन्हें टिकट नहीं मिलने की आशंका होती है वह छोड़कर दूसरी पार्टी में चले जाते हैं और हमारी पार्टी को भी कई सारे लोगों ने ज्वाइन किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़