मुझे घुटन महसूस हो रही है, यह बोल TMC के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर दिनेश त्रिवेदी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ये सब देखा नहीं जा रहा। जिसके बाद त्रिवेदी ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। दिनेश त्रिवेदी को उत्तर भारतीयों को बड़ा चेहरा माना जाते हैं।
टीएमसी को एक बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद और पूर्व मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के आखिरी दिन आज अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि मुझे घुटन महसूस हो रही है, इसलिए इस्तीफा दे रहा हूं। पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर दिनेश त्रिवेदी ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि ये सब देखा नहीं जा रहा। जिसके बाद त्रिवेदी ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
इसे भी पढ़ें: गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, बंगाल को जल जीवन मिशन के तहत मिली राशि खर्च नहीं हुई
दिनेश त्रिवेदी को उत्तर भारतीयों को बड़ा चेहरा माना जाते हैं। मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं। उनके इस्तीफे के बाद बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। बीजेपी की रणनीति रही है और टीएमसी के बड़े नेता लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, जिससे ममता दीदी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
I am resigning from Rajya Sabha today. There is violence happening in my state. We cannot speak anything here: TMC Rajya Sabha MP Dinesh Trivedi pic.twitter.com/6xvEYtciwF
— ANI (@ANI) February 12, 2021
अन्य न्यूज़