कुशीनगर में पकड़ा गया जाली नोटों का जखीरा प्रयागराज के मदरसे में छपा था

fake currency
ANI
संजय सक्सेना । Sep 25 2024 4:46PM

गौरतलब है कि रविवार 22 सितंबर की शाम कुशीनगर के चार थानों की पुलिस के साथ साइबर सेल टीम ने छापा मारकर 10 लोगों को पकड़ा था । सूत्र बताते हैं कि, प्रयागराज में चार दिन पहले बिना मान्यता के चल रहे मदरसे मेुं पुलिस ने कार्रवाई की थी।

लखनऊ। कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में पकड़े गए नकली नोट प्रयागराज के जामिया हबीबी मदरसे में छपे थे। कुछ दिनों पूर्व ही पुलिस ने प्रयागराज के मदरसे से 1 लाख तीस हजार रूपये के नकली नोट बरामद किए थे। प्रयागराज में गिरफ्तार आरोपियों से मिले इनपुट के बाद ही कुशीनगर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की थी। तमकुहीराज इलाके के रहने वाले दो आरोपियों के संपर्क प्रयागराज के पकड़े गए आरोपियों में से थे। अब पुलिस इनके मोबाइल व सिमकार्ड से सिंडीकेट की जड़े तलाशेगी। फॉरेंसिक जांच के लिए मोबाइल व सिम भेजे गए हैं।

इसे भी पढ़ें: सपा के जिलाध्यक्ष कुशीनगर ने माना जाली नोट गैग के दो सरगना पार्टी के बड़े पदाधिकारी

गौरतलब है कि रविवार 22 सितंबर की शाम कुशीनगर के चार थानों की पुलिस के साथ साइबर सेल टीम ने छापा मारकर 10 लोगों को पकड़ा था । सूत्र बताते हैं कि, प्रयागराज में चार दिन पहले बिना मान्यता के चल रहे मदरसे मेुं पुलिस ने कार्रवाई की थी। इस दौरान सामने आया कि रोजाना 20 हजार भारतीय नकली नोट की छपाई मदरसे में लगी मशीन में की जाती है। इसके लिए असली नोट से मिलता-जुलता कागज और स्याही का इस्तेमाल होता है। गिरोह का नेटवर्क कुशीनगर के साथ गोरखपुर, देवरिया, बलिया, महाराजगंज और बस्ती समेत पूरे पूर्वांचल एवं बिहार प्रांत के गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण बगहा और नेपाल तक फैला हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़