चौथे चरण की 71 सीटों के लिए थमा प्रचार का शोर
सोमवार यानि 29 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अलावा बिहार की पांच, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की 17 सीटों के अलावा ओडिशा की छह, राजस्थान की 13, पं बंगाल की आठ व यूपी की 13 सीटों पर चुनाव होगा।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की सीटों के लिए शनिवार शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम गया। साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए भी प्रचार का शोर आज थम गया। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट समेत देश की नौ राज्यों की 72 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए सोमवार को मतदान होगा।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के चौथे चरण के चुनाव में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन हिस्सों में मतदान हो रहा है। इस सीट के एक हिस्से में तीसरे चरण में वोट डाले जा चुके हैं जबकि चौथे और पाँचवें चरण में अन्य दो हिस्सों में मतदान होना है। सोमवार यानि 29 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अलावा बिहार की पांच, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की छह, महाराष्ट्र की 17 सीटों के अलावा ओडिशा की छह, राजस्थान की 13, पं बंगाल की आठ व यूपी की 13 सीटों पर चुनाव होगा।
अन्य न्यूज़