दाती महाराज मामले में मुख्य गवाह को धमकी दी गई

The main witness was threatened in the case of Dashi Maharaj
[email protected] । Jun 29 2018 8:16AM

स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ बलात्कार के मामले में एक गवाह ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि उसे धमकी दी गई है।

गुड़गांव। स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ बलात्कार के मामले में एक गवाह ने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया है कि उसे धमकी दी गई है। पुलिस ने आज बताया कि दाती के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में मुख्य गवाह सचिन जैन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि 23 जून को वह सोहना से परिवार के साथ लौट रहा था, तभी रास्ते में एसयूवी में सवार हथियारों से लैस छह लोगों ने उसे रोक लिया। 

जैन ने कहा है कि इन लोगों ने खुद को दाती का सहयोगी बताया था और ने उसे धमकी दी कि अगर वह दाती के खिलाफ मीडिया से बात करता है, या अदालत को सबूत देता है, तो अंजाम भुगतने का तैयार रहे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें 26 जून को सचिन जैन से इस सिलसिले में एक शिकायत मिली थी और इसके आधार पर बादशाहपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़