दो बीवियों की फरमाइशों ने बना दिया चोर, नहीं कर पा रहा था शौक पूरे, जानिये क्या है पूरा मामला

thief

दरअसल दो बीवियों के खर्च पूरा न कर पाने की वजह से इस शख्स ने धीरे-धारे चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया जिसके बाद वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया और अब एक चोरी की गाड़ी के साथ शख्स को गिरफ्तार किया गया।

इंदौर। दो बीवियों के खर्चों ने एक शख्स को चोर बना दिया। जी हां, ऐसा सुनना यकीनन बेहद चौंकाने वाला है, लेकिन ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस की पकड़ में आया है जिसमें उस शख्स के पास चोरी की मिलने के बाद उसकी जांच में पता चला की वह कुतुबुद्दीन नामक चोर है। दरअसल दो बीवियों के खर्च पूरा न कर पाने की वजह से इस शख्स ने धीरे-धारे चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया जिसके बाद वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया और अब एक चोरी की गाड़ी के साथ शख्स को गिरफ्तार किया गया। 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही है जांच 

चैकिंग के दौरान पकड़ा गया शख्स

पंजाब केसरी खबर के अनुसार, दरअसल मामला ये है कि, हीरानगर पुलिस ने बुधवार को वाहन चैकिंग के दौरान बापट चौराहे पर बिना नंबर की एक्सेस गाड़ी को रोका। गाड़ी सवार शख्स के पास कागज़ नहीं थे, तलाशी में उसके पास से एक चाकू मिला जिसके बाद थाना प्रभारी हीरानगर सतीश पटेल और टीम ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि यह गाड़ी चोरी की है। जनवरी माह में ITI मैदान के पास से उसने गाड़ी चोरी की थी। आपको बता दें कि गाड़ी चोरी की रिपोर्ट भी हीरानगर थाने पर दर्ज है। गाड़ी की नंबर प्लेट तोड़कर उसने फेंक दी थी और बिना नंबर के वह गाड़ी चला रहा था। 

इसे भी पढ़ें: PAK की जीत का जश्न मनाने वाले गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों के लिए जागा महबूबा का प्रेम, PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग 

दो बीवियों का खर्च नहीं कर पा रहा था पूरा

चोरी की गाड़ी मिले आरोपी का नाम कुतुबुद्दीन पिता गुलाम अब्बास उम्र 55 साल निवासी नंदानगर है। पहले वह हीरा नगर इलाके में रहता था और कुतुबुद्दीन के खिलाफ हीरा नगर, कनाडिया, सेंटर कोतवाली, बदगौंदा, जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, खजराना में चोरी के 8 केस दर्ज है। उसने दो शादियां की हुईं हैं और पत्नियों के खर्च उठाने और शौक पूरे करने के लिए कुछ साल पहले उसने चोरी करना शुरू कर दिया था। आपको बता दें कि मौका मिलते ही वह चोरी की हुई गाड़ी को बेच देता था। खबर की मानें तो उसके पास से एक्सेस गाड़ी कीमत 60 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़