PAK की जीत का जश्न मनाने वाले गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों के लिए जागा महबूबा का प्रेम, PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र साझा करते हुए लिखा कि मैं आशा करती हूं कि इस मामले में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करेंगे ताकि इन युवाओं का भविष्य खराब न हो। आगरा के एक कॉलेज से तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया था।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आगरा में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार हुए छात्रों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। आपको बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर-12 में 24 अक्टूबर के दिन भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी और कुछ कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया था।
इसे भी पढ़ें: PAK की जीत का जश्न मना रहे 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया तो बोलीं महबूबा मुफ्ती, इतना गुस्सा क्यों ?
हस्तक्षेप करें PM मोदी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र साझा करते हुए लिखा कि मैं आशा करती हूं कि इस मामले में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करेंगे ताकि इन युवाओं का भविष्य खराब न हो।
देशद्रोह के तहत दर्ज हुआ मामला आगरा के एक कॉलेज से तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। इन छात्रों पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए एक व्हाट्सएप स्टेटस लगाने का आरोप है। जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई। इतना ही नहीं इन छात्रों पर देशद्रोह के तहत मामला दर्ज किया गया है।Ive written to the Prime Minister about the recent arrest of Kashmiri students in Agra on charges of sedition. Hope he intervenes so that they are released soon. @PMOIndia pic.twitter.com/vfv2Wc5HCc
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 30, 2021
इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि पाक की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों ? कुछ लोग देश के गदरों को गोली मारो जैसे जानलेवा नारे भी लगा रहे हैं। कोई यह भूल नहीं सकता कि जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा छीनने पर मिठाइयां बांटी गई थीं।
इसे भी पढ़ें: CDS रावत के बयान पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, अत्याचार के अलावा केंद्र के पास कोई और उपाय नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने एक ट्वीट में लिखा था कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह लगेगा। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार कहा था कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 विश्व कप मैच के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारतीय टीम के विरुद्ध असम्मानजनक शब्दों का प्रयोग कर देश विरोधी टिप्पणी करते हुए शांति व्यवस्था भंग की गई है।
अन्य न्यूज़