सभी धर्मों के बच्चों और किशोरों में मुस्लिमों का सर्वाधिक प्रतिशत
वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक सभी धर्मों में मुस्लिम बच्चों और किशोरों का प्रतिशत अन्य धर्मों के बालकों की तुलना में सर्वाधिक है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह जानकारी दी।
वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक सभी धर्मों में मुस्लिम बच्चों और किशोरों का प्रतिशत अन्य धर्मों के बालकों की तुलना में सर्वाधिक है। लोकसभा में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक सवाल के लिखित जवाब में जनगणना 2011 के मुताबिक अलग-अलग आयु वर्गों में मुसलमानों सहित विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों की आबादी का ब्योरा दिया।
ब्योरे के मुताबिक ‘शून्य से चार वर्ष’ के आयु वर्ग में मुसलमानों का प्रतिशत 11.28 है जबकि हिंदुओं का 9.04, ईसाइयों का 8.38 और सिखों का 7.26 प्रतिशत है। इसके मुताबिक ‘पांच से नौ वर्ष’ आयु वर्ग में मुस्लिमों का प्रतिशत 12.47, हिंदुओं का 10.23, ईसाइयों का 9.20 और सिखों का 8.10 प्रतिशत है। ब्योरे के मुताबिक ‘10 से 14 आयु वर्ग’ में मुसलमानों का प्रतिशत 12.45, हिंदुओं का 10.77, ईसाइयों का 9.92 और सिखों का 9.14 प्रतिशत है। वहीं, ‘15 से 19 आयु वर्ग’ में मुसलमानों का प्रतिशत 11.09, हिंदुओं का 9.78, ईसाइयों का 9.24 और सिखों का 10.14 प्रतिशत है। मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ मुसलमानों सहित छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों को मिला है।
अन्य न्यूज़