UP Assembly Election । पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ, 693 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कुल 377 प्रकरण आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन हेतु दर्ज़ किए गए जिन पर कार्रवाई की जा रही है... चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार शाम पांच बजे तक औसतन 53.93 प्रतिशत मत पड़े। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में रविवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। वोट शाम छह बजे तक पड़े। शाम पांच बजे तक अमेठी जिले में 52.82 प्रतिशत, रायबरेली में 56.06, सुलतानपुर में 54.91, चित्रकूट में 59.50, प्रतापगढ़ में 50.20, कौशाम्बी में 56.96, प्रयागराज में 51.29, बाराबंकी में 54.75, अयोध्या में 58.01, बहराइच में 54.68, श्रावस्ती में 57.24 और गोंडा में 54.21 प्रतिशत मत पड़े। मतदान प्रतिशत को लेकर चुनाव आयोग के फाइनल आंकड़े अभी आने बाकी हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कुल 377 प्रकरण आदर्श चुनाव संहिता के उल्लंघन हेतु दर्ज़ किए गए जिन पर कार्रवाई की जा रही है... चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। पांचवें चरण में 693 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं। इस चरण में 2.25 करोड़ मतदाता हैं। प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली कुंडा के पहाड़पुर बनोही में पूर्वाह्न लगभग 11 बजे समाजवादी पार्टी (सपा) के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और उन्हें मामली चोट आयी हैं।Pratapgarh, UP: Polling officials seal Electronic Voting Machines (EVM) & VVPATs, post the conclusion of the 5th phase of #UttarPradeshElections2022
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
Visuals from Polling booth No 13, Sangramgarh pic.twitter.com/0e5oZNVw1Q
इसे भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 । आखिरी दो चरण में पूर्वांचल की जंग, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
कुंडा के पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सपा के प्रत्याशी गुलशन यादव भ्रमण पर निकले थे और जैसे ही वह पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र से आगे निकले, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। इसी चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान हुआ।
अन्य न्यूज़