Assam : वार्षिक अम्बुबाची मेला शुरू होते ही कामाख्या मंदिर के कपाट बंद
असम के गुवाहाटी में नीलाचल पहाड़ियों पर स्थित कामाख्या मंदिर में वार्षिक अम्बुबाची मेला शनिवार को शुरू हो गया और देवी के अनुष्ठानिक वार्षिक मासिक धर्म चक्र के साथ ही अगले चार दिन के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं।
गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में नीलाचल पहाड़ियों पर स्थित कामाख्या मंदिर में वार्षिक अम्बुबाची मेला शनिवार को शुरू हो गया और देवी के अनुष्ठानिक वार्षिक मासिक धर्म चक्र के साथ ही अगले चार दिन के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं और कपाट खुलने के बाद पूजा फिर से शुरू होने का इंतजार करते हैं और देवी की अराधना करते हैं। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि ‘प्रब्रिति’ की शुरुआत के साथ सुबह आठ बजकर 43 मिनट पर कपाट बंद कर दिए गए और 25 जून को ‘नृब्रिति’ के बाद रात नौ बजकर सात मिनट पर कपाल खुलने के बाद पूजा फिर से शुरू होगी।
उन्होंने बताया कि 26 जून को स्नान और नियमित पूजा के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए भी खोल दिए जाएंगे। माना जाता है कि जब देवी अपने मासिक धर्म से गुजरती हैं तब पूजा को रोक दिया जाता है। साल में एक बार इस दौरान मंदिर के कपाट चार दिन के लिए बंद कर दिए जाते हैं। इस अवधि के दौरान मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले में देश और विदेश के विभिन्न हिस्सों से भक्त यहां पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA में सीट बंटवारे पर अभी शुरू नहीं हुई बातचीत : Sanjay Raut
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, ‘‘आज मां कामाख्या शक्तिपीठ में अम्बुबाची मेला का प्रथम दिन है। यह तीन दिवसीय पर्व नारायणी शक्ति का महोत्सव है। इस अवसर पर देश के विभिन्न कोने से आये साधुओं, श्रद्धालुओं और भक्तों को मेरा हार्दिक अभिनंदन।
अन्य न्यूज़