पूर्वी कमान के कमांडर ने कहा, विवादित क्षेत्र में चीन 100 बार घुसा तो हम 200 बार

the-commander-of-the-eastern-command-said-china-entered-the-disputed-area-100-times-then-we-entered-200-times
अंकित सिंह । Aug 28 2019 8:54AM

नरवाने ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर ''विवादित क्षेत्र'' में चीन ने 100 बार अतिक्रमण किया है तो भारतीय सेना ने 200 बार ऐसा किया है।

सेना के पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम एम नरवाने ने इशारों-इशारों में चीन को लेकर बड़ी बातें कही हैं। एम एम नरवाने ने कहा कि अब हम 1962 की सेना नहीं हैं और अगर चीन कहता है कि 'इतिहास मत भूलना', तो हम उन्हें भी यही बात बताएंगे। मैं 1962 में सेना पर एक काले निशान के रूप में नहीं देखता हूं। सभी सेना इकाइयों ने अच्छी तरह से लड़ाई लड़ी, अपने निर्धारित कार्यों को पूरा किया। 

नरवाने ने डोकलाम मुद्दे पर कहा कि वह चीन था जो डोकलाम गतिरोध में बिना तैयारी के पकड़ा गया था। उन्होंने सोचा कि हम उनके धमकाने से दूर हो जाएंगे, लेकिन हम धमकाने के लिए खड़े थे। यह दर्शाता है कि हम किसी भी खतरे को उठाने में सक्षम हैं। नरवाने ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 'विवादित क्षेत्र' में चीन ने 100 बार अतिक्रमण किया है तो भारतीय सेना ने 200 बार ऐसा किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़