अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही बस भीमताल में खाई में गिरी, तीन की मौत

ditch
प्रतिरूप फोटो
ANI

बस के 1500 फुट नीचे गिरने के कारण बचाव कार्यों में मुश्किल आ रही है और घायलों को खाई से रस्सियों की मदद से कंधों पर लादकर उपर लाना पड़ रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर दुख जताया है।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में बुधवार को एक बस के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन यात्रियों की मृत्यु हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बस आमडाली के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से 1500 फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई।

भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडेय ने बताया कि हादसे के समय बस में 27 यात्री सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए 24 यात्रियों को उपचार के लिए भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से 15 एंबुलेंस मौके पर भेजी जा रही हैं ताकि गंभीर रूप से घायलों को तत्काल उच्च स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जा सके। सूचना मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

बस के 1500 फुट नीचे गिरने के कारण बचाव कार्यों में मुश्किल आ रही है और घायलों को खाई से रस्सियों की मदद से कंधों पर लादकर उपर लाना पड़ रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना पर दुख जताया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में लिखा, ‘‘स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल हेने की कामना करता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़