नाबालिग लड़की के साथ हुई दरिंदगी किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकता : पायलट

Congress leader Sachin Pilot
Creative Common

उन्होंने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले इस बात की जिम्मेदारी सरकार, प्रशासन और हम सब लोगों की है। हमें सचेत रहना पड़ेगा कि अगर समाज में इस प्रकार की मानसिकता पैदा हो रही है तो उसके विरूद्ध में हम लोगों को कार्यवाही करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना ने देश की प्रदेश की रूहं को झिंझोड कर रख दिया है। हमलोग परिजनों को पूरी मदद कर रहे है।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि भीलवाड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई दरिंदगी किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकता। पायलट ने कहा कि यह सरकार, प्रशासन और हम सभी की जिम्मेदारी है कि मामले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। कांग्रेस नेता ने भीलवाड़ा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भीलवाड़ा जिले में जिस दंरिंदगी से एक नाबालिग बच्ची का बलात्कार हुआ और उसकी हत्या की गई वो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी.. उन्होंने मानवता की सीमाओं को लांघा है।’’ पायलट मंगलवार को भीलवाडा के कोटडी में मृत नाबालिग लड़की के परिजनों से मुलाकत करने पहुंचे थे।

उल्लेखनीय है कि दो अगस्त को भीलवाड़ा जिले के कोटडी थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी, और बाद में उसे कोयले की भट्टी में जला दिया गया था। पुलिस के अनुसार मामले में अब तक एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं एक विवाहित नाबालिग और एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है। पायलट ने कहा, ‘‘आरोपियों के खिलाफ बहुत जल्द चालान पेश होगा और मुझे प्रशासन ने इत्तला की है कि प्रतिदिन सुनवाई करके पॉक्सो की धाराओं तहत सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।’’

उन्होंने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले इस बात की जिम्मेदारी सरकार, प्रशासन और हम सब लोगों की है। हमें सचेत रहना पड़ेगा कि अगर समाज में इस प्रकार की मानसिकता पैदा हो रही है तो उसके विरूद्ध में हम लोगों को कार्यवाही करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना ने देश की प्रदेश की रूहं को झिंझोड कर रख दिया है। हमलोग परिजनों को पूरी मदद कर रहे है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़