भाजपा ने फिर कहा, जम्मू-कश्मीर से हटना चाहिए धारा 370
इससे पहले कल संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि धारा 370 पर स्थाई नहीं बल्कि अस्थायी है। उन्होंने कहा कि ये शेख अब्दुल्ला साहब की अनुमति से ही हुआ था।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया जाना चाहिए और हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। एक पूछे गए सवाल के जवाब में राम माधव ने कहा कि जहां तक अनुच्छेद 370 का सवाल है, हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता जगजाहिर है। धारा 370 को हटाया जाना चाहिए। हम शुरू से ही इसके खिलाफ हैं। अनुच्छेद 370 को उचित समय पर हटाने के लिए सरकार एक उपयुक्त कदम उठाएगी।
Ram Madhav, BJP National General Secy: As far as Article 370 is concerned, our ideological commitment is well known. Article 370 should be removed. We are against it since the beginning. Govt will take a suitable step to remove Article 370 at appropriate time. pic.twitter.com/k3bXlJyTct
— ANI (@ANI) June 29, 2019
इससे पहले कल संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि धारा 370 पर स्थाई नहीं बल्कि अस्थायी है। उन्होंने कहा कि ये शेख अब्दुल्ला साहब की अनुमति से ही हुआ था।
अन्य न्यूज़