नशेड़ी ने फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर चढाई कार, माँ-बाप सहित बेटा हुआ घायल
पड़ाव थाना पुलिस के अनुसार, क्षेत्र स्थित मानस भावन के सामने फूलबाग मैदान की बांउड्री के पास बने फुटपाथ पर लम्बे समय से मजदूर परिवार आसरा लिए हुए हैं। सोमवार की रात फुटपाथ पर एक परिवार सर्दी के कारण गर्म कपड़े ओढ़कर नींद में था। तभी कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 4139 के चालक ने परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी।
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में बीती रात फुटपाथ पर सो रहे मजदूर परिवार की जान पर उस समय बन आई जब एक नशेड़ी ने उनके ऊपर कार चढ़ा दी। कार के नीचे दबकर पति-पत्नी और एक बच्चा घायल हो गए।घटना के बाद नशेड़ी गाड़ी से कूदकर भाग गया।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के आगर-मालवा में 5 लोग नाले में डूबे, चार शव बरामद एक की तलाश जारी
ग्वालियर के पडाव थाना पुलिस के अनुसार, क्षेत्र स्थित मानस भावन के सामने फूलबाग मैदान की बांउड्री के पास बने फुटपाथ पर लम्बे समय से मजदूर परिवार आसरा लिए हुए हैं। सोमवार की रात फुटपाथ पर एक परिवार सर्दी के कारण गर्म कपड़े ओढ़कर नींद में था। तभी कार क्रमांक एमपी 07 सीबी 4139 के चालक ने परिवार पर गाड़ी चढ़ा दी। कड़ाके की सर्दी में मजदूर परिवार को कुचलने के बाद चालक मदद करने के बजाय गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। तो वहीं घायल पिंकी उसका पति पिंटू और एक बेटा कार्तिक दर्द से करहाते हुए चीखने लगे। चीख पुकार सुनकर पास ही सो रहे अन्य मजदूर भी आ गए। मजदूरों को कुचलने की सूचना मिलते ही पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1357 नये मामले, कोरोना से अब तक 3270 लोगों की मौत
बताया गया है कि पीड़ित पिंटू के कमर में ज्यादा चोट लगने के कारण वह ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने कार को जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया। पीड़ित फरियादी पिंकी का कहना है कि रात को नौ बजे के करीब कार में बैठे युवक को हमने कार हटाने के लिए कहा था, उसने बाद में कार हटाने की बात कही। रात को हम सब लोग सो गए। रात ग्यारह बजे के करीब कार चालक ने हमें कुचल दिया। पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई थी, लेकिन वह अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद चले आए थे। वही पुलिस ने दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
अन्य न्यूज़