अन्नाद्रमुक में उठापटक के बीच राज्यपाल से मिले थंबीदुरई
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक में मची राजनीतिक उठापटक के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में उप सभापति एम थंबीदुरई ने आज राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात की।
चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक में मची राजनीतिक उठापटक के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में उप सभापति एम थंबीदुरई ने आज राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात की। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि थंबीदुरई ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था, जिसके बाद दोनों के बीच यह मुलाकात हुयी।
हालांकि सूत्रों ने इस मुलाकात के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी में बदलते आयामों के मद्देनजर इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अन्नाद्रमुक में शशिकला गुट के मंत्रियों ने अपने नेता टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ विद्रोह कर दिया और उन्हें और उनके परिजनों को पार्टी से दूर रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले गुट और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम की अगुवाई वाले गुट के विलय की रूपरेखा भी प्रारंभ कर दी है।
अन्य न्यूज़