Jammu and Kashmir | Terror Attack In Doda | कठुआ हमले के कुछ घंटों बाद जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना के बेस पर आतंकियों ने किया हमला, 6 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के डोडा में भद्रवाह बानी रोड पर चत्तरगल्ला इलाके में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम छह जवान घायल हो गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भद्रवाह बानी रोड पर चत्तरगल्ला इलाके में सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम छह जवान घायल हो गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है। हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में यह तीसरी आतंकी घटना है, इससे पहले आतंकियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस को निशाना बनाया था और कठुआ में एक घर पर हमला किया था। घायल जवान को भद्रवाह के उप जिला अस्पताल में लाया गया है।
इसे भी पढ़ें: BJP MLA Raja Singh को धमकी देने वाला युवक Rajiv Gandhi International Airport से गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि आतंकियों ने चत्तरगल्ला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ जारी है।
इस बीच, कठुआ में आतंकियों को पकड़ने के लिए एक और तलाशी अभियान जारी है। कठुआ के हीरानगर इलाके में तलाशी अभियान को अंजाम देने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh में आकाशीय बिजली गिरने से 15 मजदूर घायल
कठुआ में एक घर पर हमला करने वाले दो आतंकवादियों में से एक को कल रात मुठभेड़ में मार गिराया गया, जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया। अन्य आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
पुलिस ने बताया कि कठुआ में जिस आतंकवादी को मार गिराया गया है, वह संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी था। जम्मू क्षेत्र में हुए हमले दो दिन पहले आतंकवादियों ने शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हमला किया था, जिससे बस सड़क से उतरकर गहरी खाई में गिर गई थी, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हो गए थे।
जम्मू-कश्मीर में हुए तीन आतंकवादी हमलों पर एडीजीपी आनंद जैन ने कहा, "यह हमारा शत्रुतापूर्ण पड़ोसी है जो हमेशा हमारे देश में शांतिपूर्ण माहौल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। यह (हीरानगर आतंकवादी हमला) एक नई घुसपैठ प्रतीत होता है। एक आतंकवादी मारा गया है, दूसरे की तलाश भी जारी है..."
डोडा में आतंकवादी हमले के मद्देनजर क्षेत्र में तलाशी और घेराबंदी अभियान जारी रहने के कारण भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग पर यातायात की आवाजाही रोक दी गई है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Drone is being used to carry out the search operation in the Hiranagar area of Kathua.
— ANI (@ANI) June 11, 2024
Out of two terrorists, one was neutralised last night in an encounter. Search operations to nab the other terrorists are underway. The security forces have… pic.twitter.com/SZo9UjhGTr
अन्य न्यूज़