BJP MLA Raja Singh को धमकी देने वाला युवक Rajiv Gandhi International Airport से गिरफ्तार

Raja Singh
ANI

शिकायत में, भाजपा विधायक ने कहा था कि कॉल करने वाले ने गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की भी धमकी दी थी।

तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह को धमकी भरे कॉल करने के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। हैदराबाद पुलिस ने यह जानकारी दी।

हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने कॉल डेटा विश्लेषण का उपयोग करके सऊदी अरब के जेद्दा में आरोपी मोहम्मद वसीम (40) का पता लगाया और यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी ‘वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ (वीओआईपी) एप्लिकेशन का उपयोग करके अलग-अलग नंबरों से लगातार विधायक को कॉल कर रहा था और उन्हें ‘‘गाली दे रहा था और धमकी दे रहा था।’’

गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजा सिंह ने पुलिस को पूर्व में दी गई शिकायत में पहले कहा था कि उन्हें पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले एक नंबर से कॉल आयी और कॉल करने वाले ने उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी और यहां तक ​​​​कि धमकी दी कि मतगणना के दिन से पहले वे उन्हें और उनके परिवार को मार देगा।

शिकायत में, भाजपा विधायक ने कहा था कि कॉल करने वाले ने गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की भी धमकी दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़