जब आतंकियों के शिविर जलते दिखते हैं तो हनुमान जी की याद आती है: योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने (हनुमान जी ने) लंका में जिस तरह से आग लगाई, वैसे ही हमारे जवानों ने आतंकियों का सफाया किया।
बागपत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के शिविर जब जलते हुए दिखते हैं तो त्रेता युग के हनुमान जी की याद आती है। योगी ने एक जनसभा में कहा कि जब पाकिस्तान में आतंकियों के शिविर जलते हुए नजर आते हैं तो त्रेता युग के हनुमान जी की याद आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने (हनुमान जी ने) लंका में जिस तरह से आग लगाई, वैसे ही हमारे जवानों ने आतंकियों का सफाया किया।
इसे भी पढ़ें: मायावती के दबाव में अखिलेश ने मेरा साथ छल किया: संजय निषाद
उन्होंने कहा कि आज हर किसी की जुबान पर नरेन्द्र मोदी का नाम है। आप एक-एक सांसद चुनकर जब भेजेंगे तब मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। जब मोदी जी पीएम बनेंगे तो फिर भारत को चुनौती देने वाला कोई नहीं होगा। योगी ने कहा कि यह चौधरी चरण सिंह की भूमि है, लेकिन 30 वर्षों से यहां चीनी मिल की मांग हो रही थी। जयंत सिंह यहां से चुने गए लेकिन वो कुछ कर नहीं पाए लेकिन सत्यपाल सिंह को जब जनता ने जिताया तो एक झटके में मिल बन गई। उन्होंने कहा कि किसानों के खेत में जब तक गन्ना रहेगा तक तक चीनी मिलों से धुआं नहीं रुकेगा। एक-एक किसान का गन्ना भुगतान होगा।
इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, EC ने सेना संबंधी टिप्पणी पर रिपोर्ट तलब की
योगी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है जैसे ‘शहरी नक्सलियों’ ने कांग्रेस के अंदर घुसपैठ करके कांग्रेस पार्टी को ही हाईजैक कर लिया हो। सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, पांच वर्षों के अंदर देश के शासन को देखा... दो वर्षों से आपने प्रदेश के शासन को भी देखा होगा। बहन-बेटियों की सुरक्षा सपा-बसपा के लिए मुमकिन नहीं थी लेकिन अब मोदी जी हैं तो यह भी मुमकिन हुआ और आज प्रदेश में सब ठीक चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले कांवड़ यात्रा को बंद कराने की बात होती थी लेकिन अब हर कांवड़ यात्रा के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प बरसाए जा रहे हैं।
UP CM Yogi Adityanath in Baghpat on Congress manifesto: Aisa lagta hai jaise sheheri naxaliyon ne Congress ke andar ghuspaet karke Congress party ko hi hijack kar liya ho aur aisa sharmnaak drishya desh ke saamne Congress aur uske sahyogi dal paida karna chahte hain pic.twitter.com/RiggGa6wEK
— ANI UP (@ANINewsUP) April 3, 2019
अन्य न्यूज़