मेरठ के भावनपुर में किसान की हत्या के बाद तनाव का माहौल, बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात

Meerut Police
राजीव शर्मा । Aug 14 2021 3:51PM

पुलिस के मुताबिक मोरना में प्रदीप त्यागी ने प्रधानी चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में प्रदीप त्यागी हारा था। ग्रामीणों के अनुसार तभी से गांव में वोट न देने को लेकर विवाद चल रहा था। बताया कि अख्तर ने प्रदीप को वोट नहीं दिया था।

मेरठ। भावनपुर के मोरना गांव में देर शाम किसान की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात को गांव के ही युवक ने नशे की हालत में मामूली कहासुनी के बाद अंजाम दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने शव भावनपुर थाने पर रखकर हंगामा कर दिया। प्रधानी चुनाव की रंजिश में हत्या होना बताया गया है,लेकिन एसपी देहात में चुनावी रंजिश की बात से इनकार किया। पुलिस ने प्रधान चुनाव में हारे प्रत्याशी और उसके भाई को हिरासत में ले लिया। जिनसे अभी पूछताछ चल रही है। गांव में तनाव के हालात देखते पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें: मेरठ एसटीएफ को मिली कामयाबी, मुठभेड़ के बाद एक लाख का इनामी डकैत को धरदबोचा 

पुलिस के मुताबिक मोरना में प्रदीप त्यागी ने प्रधानी चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में प्रदीप त्यागी हारा था। ग्रामीणों के अनुसार तभी से गांव में वोट न देने को लेकर विवाद चल रहा था। बताया कि अख्तर ने प्रदीप को वोट नहीं दिया था।  जिसके चलते प्रदीप और उसके भाई राजू उससे रंजिश रखते थे। प्रदीप और उसके दोनों भाई शुक्रवार को शराब के नशे में धुत थे।  मोरना गांव निवासी अख्तर शुक्रवार शाम अपने खेतों से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के राजू त्यागी खेतों की तरफ जा रहा थ। राजू त्यागी मेरठ में जयभीम नगर में रहता हैं और उनका पैतृक गांव मोरना है। रास्ते में किसी बात को लेकर राजू त्यागी की अख्तर से कहासुनी हो गई। आरोप है कि राजू त्यागी ने फावड़ा छीनकर अख्तर के सिर पर वार कर दिया और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल को मेरठ लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को वहीं भावनपुर थाने में रखकर हंगामा कर दिया। हत्या की सूचना पर पुलिस ने गांव में दबिश दी और राजू त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। राजू नशे की हालत में मिला। वारदात की सूचना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।

अख्तर की मौत होने के बाद आक्रोशित लोग उसके शव को लेकर हॉस्पिटल से भावनपुर थाने आ गये। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह शव को थाने के सामने बीच रास्ते पर रखकर धरने पर बैठ गये। इसके बाद वहां जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार लग गई। थाने के सामने शव रखकर जाम लगाने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे और किसी तरह आक्रोशित भीड़ को समझाकर रास्ता खुलवाया। 

इसे भी पढ़ें: मेरठ कॉलेज प्रबंध समिति में सुरेश जैन ऋतुराज, ओपी अग्रवाल के सिर सजा ताज 

मोरना गांव में एक किसान की हत्या की गई है। राजू त्यागी और उसके भाई प्रदीप व संदीप पर आरोप लगाया है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर राजू को गिरफ्तार किया गया है। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश जैसी कोई बात नहीं है। कुछ लोग इस मामले को तूल दे रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़