CRPF महानिदेशक ने जवानों से कहा, अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर मुझे बताएं

tell-me-about-your-problems-freely-says-crpf-dg-to-troops
[email protected] । Jan 23 2020 9:35AM

सीआरपीएफ के नवनियुक्त प्रमुख एपी माहेश्वरी ने अपने पहले संदेश में जवानों और अधिकारियों से कहा कि वे स्वतंत्र रूप से अपनी समस्याएं बता सकते हैं और नीति से संबंधित सुझाव दे सकते हैं। भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी माहेश्वरी ने 15 जनवरी को सीआरपीएफ के निदेशक का कार्यभार संभाला।

नयी दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नवनियुक्त प्रमुख एपी माहेश्वरी ने अपने पहले संदेश में जवानों और अधिकारियों से कहा है कि वे स्वतंत्र रूप से अपनी समस्याएं बता सकते हैं और नीति से संबंधित सुझाव दे सकते हैं। सीआरपीएफ के महानिदेशक ने एक पेज का संदेश जारी कर अपने कर्मियों को अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए कहा है और उन्हें कठिन परिस्थितियों में भी तनाव मुक्त रहने का आग्रह किया है, ताकि वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का उचित रूप से पालन कर सकें।

इसे भी पढ़ें: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर

भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी माहेश्वरी ने 15 जनवरी को सीआरपीएफ के निदेशक का कार्यभार संभाला। सीआरपीएफ में लगभग 3.25 लाख कर्मी हैं।

इसे भी देखें: अनंतनाग में शहीद CRPF जवान संदीप यादव के पिता ने कहा आतंकियों को सबक सिखाएं

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़