तेलंगाना : ईडी ने फेमा मामले में कांग्रेस उम्मीदवार विवेक वेंकटस्वामी के परिसरों की तलाशी ली

Enforcement Directorate
Creative Common

इसमें से ज्यादातर, विभिन्न कंपनियों के शेयर हैं, जिसमें उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज भी शामिल है। परिवार की अचल संपत्ति 225 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक, विवेक और उनकी पत्नी पर 41.5 करोड़ रुपये की देनदारियां या कर्ज है। पिछले वित्त वर्ष 2019 में विवेक की वार्षिक आय 4.66 करोड़ रुपये थी जो इस साल बढ़कर 6.26 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी की वार्षिक आय 6.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.61 करोड़ रुपये हो गई।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हवाला से जुड़े विदेशी मुद्रा संबंधी कानून के उल्लंघन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को तेलंगाना की चेन्नूर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विवेक वेंकटस्वामी और कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को चुनाव होना है। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी चेन्नूर और हैदराबाद में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत तलाशी ले रही है। सूत्रों ने बताया कि आठ करोड़ रुपये का एक संदिग्ध बैंक लेनदेन हाल में किया गया था और कथित तौर पर कांग्रेस नेता द्वारा प्रवर्तित कंपनी से जुड़ा है जो एजेंसी की जांच के दायरे में है।

उन्होंने कहा कि ईडी ने उस सूचना पर कार्रवाई की जो सबसे पहले तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को मिली थी। पूर्व सांसद ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया था तथा हैदराबाद में पार्टी नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पहले वह कांग्रेस में थे और उसे छोड़कर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में चले गए थे और फिर उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था। विवेक 600 करोड़ रुपये से अधिक की घोषित संपत्ति के साथ, तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। विवेक और उनकी पत्नी के पास 377 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।

इसमें से ज्यादातर, विभिन्न कंपनियों के शेयर हैं, जिसमें उनकी अपनी विसाका इंडस्ट्रीज भी शामिल है। परिवार की अचल संपत्ति 225 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक, विवेक और उनकी पत्नी पर 41.5 करोड़ रुपये की देनदारियां या कर्ज है। पिछले वित्त वर्ष 2019 में विवेक की वार्षिक आय 4.66 करोड़ रुपये थी जो इस साल बढ़कर 6.26 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी की वार्षिक आय 6.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.61 करोड़ रुपये हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़